आप भी सदस्य बनें-

Tuesday 30 June, 2009

धोती बचा के....(कार्टून)

आम बजट आने में अब एक सप्ताह से भी कम समय रह गया है..जनता महंगाई की मार पहले से ही झेल रही है..क्या होगा इसबार के बजट में, गरीब अपना तन ढक सकेंगे ? भर पेट खाने को मिल सकेगा ? यही सवाल मन में बार-बार उठ रहा है..देखिये कार्टून और अपने कमेंट्स देकर बताएं आप क्या सोचते है आनेवाले बजट के बारे में ?
----------------------------------------------------------------

----------------------------------------------------------------

5 comments:

  1. ध्‍यान तो तुम साध लो
    जिससे धोती भी उतारी जाए
    तो तुम्‍हारी आवाज न आए
    ध्‍यान में यही खूबी है
    पता होते हुए भी पता नहीं चलता है
    ध्‍यान असली तो ऐसा ही सधता है।

    ReplyDelete
  2. भई क्या लेकर आए थे और क्या साथ ले जाएंगे.......जब सब कुछ यहीं छोड जाना है तो फिर एक धोती से काहे का मोह्!! उतर जाने दीजिए इसे भी!!!!!!!!!!

    ReplyDelete
  3. dekhna ye sarkar dhoti bhee utarva legi....
    gajab ka cortoon .....
    bahut hansi aa rahi hai........

    ReplyDelete
  4. anuragji,aapne sahi likha hai-ye sarkar dhoti bhi utarwa legi,tabhi to cartoon me kaha hai-dhoti bacha ke rakhna.....ha..ha.....

    ReplyDelete

आपकी एक टिपण्णी हमारा मनोबल बढ़ाएगी !