आप भी सदस्य बनें-

Saturday, 19 March 2011

ब्लोगरों को चढ़ी ..होली (कार्टून धमाका)

पहचाना आपने ???
चलिए बता देते हैं ये हैं श्री श्री अविनाश वाचस्पति , इनकी 
शक्ल देखिये जरा.. हंस रहे हैं या रो रहे है कुछ पता ही नहीं 
चल रहा है ..वैसे रोयें इनके दुश्मन ..ये तो जिंदादिल इंसान हैं और इसी जिन्दादिली में इन्होने महज एक सौ रूपए के लिए नंबर एक भंगेड़ी श्री ललित शर्मा से बीस-बीस ग्लास भांग पीने की शर्त लगा ली ..अब नतीजा आपके सामने है ..इनकी धर्म पत्नी इनको नहीं पहचान पा रही है तो हम-आप क्या हैं ,
                    इनके नजदीकी मित्रों से निवेदन है की नेट की साइटों पर इन्हें तलाशें किसी न किसी साईट पर उलटे पड़े होंगें ..फ़ौरन इमली खिलाकर घर पहुंचा दें ..इनके भंगेड़ी मित्र ललितजी के बारे में सूचना मिली है की वे बिजली के किसी पोल पर उलटे लटके पड़े हैं और वहीँ से पेड़े मांग रहे हैं ..उन्हें भी संभालें 
                    अन्य ब्लोगरों पर भी कड़ी नजर रखी गई है ,हम न्यूज़ अपडेट करते रहेंगें !
_________________________________________

Friday, 18 March 2011

सेक्स चेंज (कार्टून धमाका)

बुरा न मानो होली है ....! बुरा न मानो होली है ....!! बुरा न मानो होली है ....!!!
_______________________________________________________

ताजा न्यूज़ : धुरंदर ब्लोगर श्री ललित शर्मा ने अपनी मर्दानगी से तंग आकर अपना सेक्स चेंज करा लिया है, ताजा समाचार आते-आते उनमे तमाम नारी परिवर्तन हो चुके हैं , ब्लॉग जगत सकते में है ..भाई जी ...सॉरी बहनजी ने यह क्या कर लिया ..होली में शर्ट फाड़कर बलाउज कर लिया !

**********************************************************************************



Sunday, 13 March 2011