आज हमने भी मैदान मार लिया है..जुम्मा- जुम्मा दो महीने के भीतर ही ब्लोग्वानी पर पचासवीं पोस्ट ठोक रहें हैं, गर्व से हमारा ढाई किलो का सीना पॉँच किलो का हो गया है, आपके ज्यादा कमेंट्स प्राप्त हुए तो पॉँच किलो वजन और बढ़ जाने की संभावना है वरना पॉँच किलो तो है ही..धन्यवाद् !
हम रात-दिन भगवान् से प्रार्थना करते हैं कि- कभी भी किसी की बीवी बीमार न पड़े,ऐसे में पतियों पर शारारिक, आर्थिक मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है..अगर बीवी को हलकी छीकं भी आ जाए तो हो जायें सावधान.......!देखें कार्टून, दीजिये कमेंट्स... !