आप भी सदस्य बनें-

Friday, 4 November 2011

टीवी चैनलों के बेईमानों से ....सावधान !


कल ही की बात है एक स्पोट्स चैनल पर देखा एक एंकर चिल्ला रहा था ...ध्यान से देखिये इस फोटो को  ( स्क्रीन पर एक फोटो दिख रही थी जिसका आँखों से निचे का चेहरा कुछ इस तरह..........
...से नज़र आ रहा था...जाहिर है आप तो क्या एक छोटा बच्चा भी बता देगा की ये महेंद्र सिंह धोनी हैं ) और बताइए की ये फोटो किसकी है ...देर मत कीजिये फटाक से हमें कॉल कीजिये और जीतिए 10,000 नगद ईनाम..बस 
एक सही कॉल आपको देगा पूरे 10,000/- .
                     फिर लगातार कई कॉल आते हैं पर...सही जवाब कोई नहीं दे 
पाता है कोई कहता है ये सौरभ गांगुली हैं तो कोई कहता है ये विराट कोहली 
हैं किसी को ये सहवाग नज़र आते हैं..इस बीच ईनाम की रकम भी बढ़ा दी 
जाती है, तब भी कोई सही नहीं बता पाता है फिर कई हिंट्स दिए जाते हैं जैसे- 
फोटो को बड़ा करके दिखाते हैं..इनका नाम एम् से शुरू होता है ..काफी देर तक फिर भी सही जवाब नहीं आता है कोई मुंबई से कॉल करता है तो कोई पटना से कोई भोपाल से कोई दिल्ली से लगभग एक घंटे तक कई कॉल लेने के बाद तब एक हिन्दुस्तान के सबसे चतुर और तेज नज़र व्यक्ति का कॉल आता है और सही  जवाब मिलता है - महेंद्र सिंह धोनी!
असल मामला क्या है ?
दरअसल इस तरह के ईनाम जीतो खेल कई बड़े और नामी चैनलों पर खिलाये जा रहे हैं ..अभी एक ही चैनल पर      
दिन में यह तमाशा नज़र आया है ..ज्यादातर देर रात एक बजे कई चैनलों पर जनता को इस खेल के बहाने लूटने का दौर शुरू होता है 
कैसे लूटा जाता है आपका पैसा ?
ये लोग ऐसी फोटो चुनते है जिसे आसानी से एक छोटा बच्चा भी पहचान ले..सही जवाब के लिए आपको इनके 
बताये हुए नंबर पर कॉल करना होता है ( जिसके लिए निचे एक छोटी पट्टी चलती रहती है जिसपर बहुत ही छोटे शब्दों में जिसे आप शायद ही पढ़ पायें लिखा होता है प्रति मिनट कॉल दर 15/- रूपये !
आप आसानी से दिखाए जा रहे चेहरे को पहचान जाते हैं और उधर हर कॉल पर गलत जवाब की बरसात होती 
रहती है..बस यहीं पर आप फंसा लिए जाते हैं और आप सही जवाब देने के लिए कॉल कर देते हैं..आपका कॉल तुरंत लग भी जाता है और आपको दो तीन मिनट तक कुछ और सवालों में उलझा लिया जाता है फिर आपका 
जवाब ले कर आपको इन्तजार करने को कहा जाता है..फिर जब सही जवाब के नाम की घोषणा होती है तो उसमे आपका नाम नहीं होता है...सबसे पहले सही जवाब कोई और देता है ..और उसी के नाम की घोषणा होती है ..इधर जब आप अपने मोबाइल का बैलेंस चेक करते हैं तो पता चलता है की 40-45 रूपये काट लिए गए है इस तरह से आपको बड़ी सफाई से मोबाइल कंपनी और चैनल कंपनी की सांठ-गांठ लूट लेती है..हमारे देश के 
हजारों लोग जिनमें गरीब मध्यमवर्गीय शामिल हैं ..रोज जाने-अनजाने इस खेल में लूट लिए जा रहे हैं !
लूटने का तरीका यह है -
फोटो दिखाए जाने के बाद आपको एक-दो मिनट में कॉल कर जवाब देना होता है ..समय सीमा में एक दो कॉल आते हैं जिनका उत्तर गलत होता है - दरअसल गलत उत्तर जानबूझकर दिए जाते हैं और उसी चैनल के लोग स्टूडियो से ही फ़ोन कर गलत उत्तर थोड़ी-थोड़ी देर में देते रहते हैं ..आप और हम जैसे सीधे साधे लोग इसी गलत जवाब के कारण जाल में फाँस लिए जाते हैं ..जाहिर है उत्तर आसान होता है अतः हम फ़ोन लगा देते हैं 
और 40-50 रूपये लूटा बैठते हैं ...इस तरह रोज सैकड़ों कालों के द्वारा लाखों रूपये जनता से ठग लिए जाते हैं 
विडंबना यह है की सही जवाब भी स्टूडियो में बैठा इनका ही बंदा कॉल कर देता है ..और एक पैसा भी ईनाम 
के नाम पर किसी को नहीं दिया जाता है ! धड़ल्ले से यह खेल जारी हैं ..कोई रोकने वाला नहीं ..सरकार भी मौन 
आम आदमी भी मौन ..मैं इसका पुरजोर विरोध करता हूँ ..इसीलिए ये पोस्ट आप तक पहुंचा रहा हूँ ..कृपया इस 
पोस्ट को एक लिंक बनाकर दूर- दूर तक पहुंचाएं हर ब्लॉग तक पहुंचाएं ..इस मुहीम में मेरा साथ देकर एक 
पवित्र कार्य में हाथ  बटाएं..आभार ...!    

Sunday, 24 April 2011

श्री सत्य साईं बाबा नहीं रहे.... (नमन)

 *********************************************************************************
शारीर मरता है, आत्मा नहीं, मनुष्य मरता है,ईश्वर नहीं, आप रहोगे हमेशा हमारे दिलों में ..................

Sunday, 20 March 2011

होली का आँखों देखा हाल (कार्टून धमाका)

                       न्यूज़ अपडेट
 शरद 

इनको ध्यान से देखिये और पहचानने की कोशिश कीजिये ..नहीं पहचाना ? कैसे पह्चानेंगें ? इनपर तो 
होलियाना मूड चढ़ा है, बहुत समझाया ..भांग महिलाओं को वर्जित है पर मेरी कौन सुनता है मुझे एक किक में लखनऊ से रांची भेज दिया और लगी ग्लास पर ग्लास चढाने ..इनकी आँखें देखिये जरा..आलू की फांक हो गई हैं ..और मुस्कान डेढ़ इंच की जगह डेढ़ मीटर की हो गई है ..विश्वस्त सूत्रों की जानकारी के अनुसार ये खजुराहो की गुफा में बैठकर भांग पर भांग चढ़ा रही हैं ..अरे कोई रोको इनको और इनके घर पहुँचाओ !

***************************************





***************************************
आपसे मिलिए आप हैं ब्लॉग जगत के बड़े उस्ताद नाम है श्री श्री रूप चन्द्र शास्त्री ! अब इन्हें कौन समझाए ..इस उम्र में भांग पागल बना देती है, दीवाना कर देती है, वर्षों की कमाई इज्जत के कुछ अनछुए ऐसे पल जिसे आप उजागर करना नहीं चाहते उसे भी उजागर कर आपको धर्मपत्नी की अदालत में खड़ा कर देती है , ये पत्नी की अदालत में अभी पेशी दे रहें है ..पत्नी के हाथों में झाड़ू है उसी से इनकी पीठ बार-बार सहलाते हुए आर्डर- आर्डर चिल्ला रही हैं..आप सभी ब्लोगर मित्रों से निवेदन है..आपसी चंदा कर इनके बचाव में श्री समीर लाल वकील को विदेश से आयात किया जाए !


****************************न्यूज़ लगातार अपडेट होती रहेगी *************
नोट : इस प्रस्तुति का यह कतई अर्थ नहीं लगाया जाना चाहिए की हम उपरोक्त मित्रों की भावनाओं का मजाक उड़ा रहे हैं हम तहे दिल से उनका सम्मान करते हैं ,अवसर होली का है थोड़ी ठिठोली कर रहे हैं बस !
**********************************************************************************

Saturday, 19 March 2011

ब्लोगरों को चढ़ी ..होली (कार्टून धमाका)

पहचाना आपने ???
चलिए बता देते हैं ये हैं श्री श्री अविनाश वाचस्पति , इनकी 
शक्ल देखिये जरा.. हंस रहे हैं या रो रहे है कुछ पता ही नहीं 
चल रहा है ..वैसे रोयें इनके दुश्मन ..ये तो जिंदादिल इंसान हैं और इसी जिन्दादिली में इन्होने महज एक सौ रूपए के लिए नंबर एक भंगेड़ी श्री ललित शर्मा से बीस-बीस ग्लास भांग पीने की शर्त लगा ली ..अब नतीजा आपके सामने है ..इनकी धर्म पत्नी इनको नहीं पहचान पा रही है तो हम-आप क्या हैं ,
                    इनके नजदीकी मित्रों से निवेदन है की नेट की साइटों पर इन्हें तलाशें किसी न किसी साईट पर उलटे पड़े होंगें ..फ़ौरन इमली खिलाकर घर पहुंचा दें ..इनके भंगेड़ी मित्र ललितजी के बारे में सूचना मिली है की वे बिजली के किसी पोल पर उलटे लटके पड़े हैं और वहीँ से पेड़े मांग रहे हैं ..उन्हें भी संभालें 
                    अन्य ब्लोगरों पर भी कड़ी नजर रखी गई है ,हम न्यूज़ अपडेट करते रहेंगें !
_________________________________________

Friday, 18 March 2011

सेक्स चेंज (कार्टून धमाका)

बुरा न मानो होली है ....! बुरा न मानो होली है ....!! बुरा न मानो होली है ....!!!
_______________________________________________________

ताजा न्यूज़ : धुरंदर ब्लोगर श्री ललित शर्मा ने अपनी मर्दानगी से तंग आकर अपना सेक्स चेंज करा लिया है, ताजा समाचार आते-आते उनमे तमाम नारी परिवर्तन हो चुके हैं , ब्लॉग जगत सकते में है ..भाई जी ...सॉरी बहनजी ने यह क्या कर लिया ..होली में शर्ट फाड़कर बलाउज कर लिया !

**********************************************************************************



Sunday, 13 March 2011

Tuesday, 22 February 2011

Thursday, 17 February 2011

Thursday, 6 January 2011